दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्पेन के द्वीप पर भूकंप व ज्वालामुखी से विस्फोट की चेतावनी - Canary Islands

वैज्ञानिक विशेषज्ञों की समिति का कहना है कि स्पेन के ला पाल्मा द्वीप के लोगों को ज्वालामुखी से होने वाले विस्फोट से सतर्क किया गया है.

ज्वालामुखी में विस्फोट की चेतावनी
ज्वालामुखी में विस्फोट की चेतावनी

By

Published : Sep 19, 2021, 8:41 PM IST

मैड्रिड : स्पेन के ला पाल्मा द्वीप के निवासियों को ज्वालामुखी में विस्फोट होने की आशंका के मद्देनजर रविवार को सतर्क किया गया. वहीं, सरकारी अधिकारियों ने भूकंप की चेतावनी दी है, जिससे इमारतों को नुकसान हो सकता है. सरकारी विशेषज्ञों ने बताया कि विस्फोट अभी आसन्न नहीं है.

द्वीप की सतह के पास भूकंप आने का अंदेशा बढ़ गया है यह द्वीप कैनरी द्वीपसमूह का हिस्सा है. शनिवार को 3.2-तीव्रता का भूकंप आया था और ज्वालामुखी जोखिम रोकथाम योजना की वैज्ञानिक समिति ने कहा कि भूकंप के तेज़ झटके आ सकते हैं. जिससे इमारतों को नुकसान पहुंच सकता है.

इसे भी पढ़ें-बाइडेन करेंगे महामारी, जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई के लिए व्यापक वैश्विक साझेदारी की पहल

वैज्ञानिक विशेषज्ञों की समिति ने कहा है कि अटलांटिक द्वीप के दक्षिण-पश्चिमी तट के एक हिस्से में पहाड़ों से पत्थर गिरने का अंदेशा है. भूविज्ञानी ने सूचित किया था कि क्यूम्ब्रे विएजा से लावा निकल सकता है. जिसके बाद इस हफ्ते ला पाल्मा को अलर्ट किया गया है और स्थानीय प्रसाशन को बताया गया है कि पिछली बार 1971 में इसमें विस्फोट हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details