मैड्रिड : स्पेन के ला पाल्मा द्वीप के निवासियों को ज्वालामुखी में विस्फोट होने की आशंका के मद्देनजर रविवार को सतर्क किया गया. वहीं, सरकारी अधिकारियों ने भूकंप की चेतावनी दी है, जिससे इमारतों को नुकसान हो सकता है. सरकारी विशेषज्ञों ने बताया कि विस्फोट अभी आसन्न नहीं है.
द्वीप की सतह के पास भूकंप आने का अंदेशा बढ़ गया है यह द्वीप कैनरी द्वीपसमूह का हिस्सा है. शनिवार को 3.2-तीव्रता का भूकंप आया था और ज्वालामुखी जोखिम रोकथाम योजना की वैज्ञानिक समिति ने कहा कि भूकंप के तेज़ झटके आ सकते हैं. जिससे इमारतों को नुकसान पहुंच सकता है.