दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूनान के क्रीत द्वीप में 5.3 तीव्रता का भूकंप, कई मकानों को नुकसान

‘एथेंस जियोडायनेमिक' संस्थान ने मंगलवार को बताया कि सुबह भूकंप के बाद के झटके महसूस किए गए, जिसका केन्द्र क्रीत द्वीप के शहर हेराकलायन से 22 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था.

भूकंप
भूकंप

By

Published : Sep 28, 2021, 4:00 PM IST

एथेंस : यूनान के क्रीत द्वीप में शक्तिशाली भूकंप आया है. मंगलवार को रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 5.3 मापी गई है. सोमवार को आए कम से कम 5.8 तीव्रता के भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए. भूकंप के झटके से कई मकानों और एक गिरजाघर को नुकसान पहुंचा था और कई जगहों पर भूस्खलन हुआ था.

‘एथेंस जियोडायनेमिक' संस्थान ने मंगलवार को बताया कि सुबह भूकंप के बाद के झटके महसूस किए गए, जिसका केन्द्र क्रीत द्वीप के शहर हेराकलायन से 22 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था.

पढ़ें :यूनान के क्रीत द्वीप में शक्तिशाली भूकंप, एक व्यक्ति की मौत

यूनान के जलवायु संकट एवं नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को महसूस किया गया झटका संभवत: भूकंप था और बाद में वे झटके महसूस किए गए जो भूकंप के बाद आते हैं.

मंत्रालय ने क्षेत्र के लोगों को उन इमारतों को लेकर आगाह किया जो क्षतिग्रस्त हुई हैं. साथ ही मंत्रालय ने अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह भी किया. यूनान भूकंप की दृष्टि से अत्यधिक सक्रिय क्षेत्र में स्थित है और हर साल यहां कई भूकंप आते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details