मास्को :रूस में संसदीय चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुका है और देश के निर्वाचन आयोग ने रविवार को कहा कि सीमित संख्या में मतदान केंद्रों से आए आरंभिक नतीजों में क्रेमलिन समर्थक पार्टी यूनाइटेड रशिया को बढ़त मिलती दिख रही है.
आयोग के अनुसार 225 उम्मीदवारों के लिए देश के लगभग नौ प्रतिशत मतदान केंद्रों से यूनाइटेड रशिया को 38 प्रतिशत मत मिले हैं. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पुरजोर समर्थन करने वाली यूनाइटेड रशिया पार्टी संसद में दो तिहाई बहुमत ला पायेगी या नहीं.
रूसी अधिकारियों द्वारा क्रेमलिन के सबसे प्रमुख दुश्मन, अलेक्सी नवलनी से जुड़े संगठनों को चरमपंथी घोषित करने के बाद रविवार को चुनाव में महत्वपूर्ण विपक्षी उपस्थिति का अभाव था. मतपत्र भरने सहित उल्लंघन की कई रिपोर्टों से मतदान भी बाधित हुआ.
कम्युनिस्ट पार्टी को पार्टी-सूची वोट का 25% प्राप्त हुआ, जो 2016 के पिछले चुनाव में मिले 13% से एक बड़ा सुधार है. उस समय संयुक्त रूस को लगभग 54% वोट मिला था, इसलिए शुरुआती परिणाम समर्थन में पर्याप्त गिरावट का संकेत देते हैं.