द हेग : नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुट ने कहा कि उनका देश यूरोप के उन देशों में शामिल है, जहां सर्वाधिक भारतवंशी रहते हैं और उन्हें भारतवंशियों की उपलब्धियों तथा समाज में उनके योगदान पर गर्व है.
इस महीने नीदरलैंड में अपना कार्यकाल पूरा करने जा रहे भारत के राजदूत वेणु राजमणि को लिखे पत्र में डच प्रधानमंत्री ने सात दशक लंबे भारत-नीदरलैंड द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र किया और कहा कि दोनों देश जल, कृषि और नवीकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं.
रुट ने 20 नवंबर को लिखे पत्र में कहा, नीदरलैंड और भारत के बीच 70 साल से द्विपक्षीय संबंध हैं तथा नीदरलैंड यूरोप के उन देशों में शामिल है, जहां सबसे अधिक भारतवंशी रहते हैं. हमें उनकी उपलब्धियों और हमारे समाज के लिए उनके योगदान पर गर्व है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण नीदरलैंड डिजिटल व्यापार को प्राथमिकता दे रहा है, जिसमें जल, कृषि तथा नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.