लंदन :ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से कंजर्वेटिव पार्टी के उनके सहयोगियों ने सरकार में बदलाव करने का आह्वान किया है. इस सत्ता संघर्ष की परिणति शीर्ष सहायक डोमिनिक कमिंग के इस्तीफे में हुई है.
कमिंग को जॉनसन का दाहिना हाथ माना जाता था और वह प्रमुख रणनीतिक सलाहकार थे एवं उनके अगले महीने क्रिसमस के बाद पद छोड़े जाने के कयास लगाए जा रहे थे. शुक्रवार रात को 10 डाउनिंग स्ट्रीट से उन्हें एक बक्से के साथ बाहर निकलते हुए देखा गया, जो पद से हटने का संकेत है.