जिनेवा: कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट अब तक दुनियाभर के 185 देशों में फैल चुका है. बता दें कि, वैज्ञानिकों के अनुसार, डेल्टा वेरिएंट कोरोना संक्रमण फैलाने वाले वायरस का सबसे संक्रामक और वर्तमान में प्रमुख स्ट्रेन है.
विश्व स्वास्थ्य संठन ने अपनी साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट रिपोर्ट में यह जानकारी साझा की. इस रिपोर्ट में डेल्टा वैरिएंट में अब नमूना संग्रह तिथि (15 जून -15 सितंबर, 2021 के बीच) के साथ जीसैड यानी जीआईएसएआईडी (GISAID) को प्रस्तुत किए गए अनुक्रमों का 90 प्रतिशत हिस्सा है.
इस रिपोर्ट पर बोलते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन में कोविड-19 पर तकनीकी नेतृत्व प्रभारी मारिया वान केरखोव (maria van kerkhove) ने डब्ल्यूएचओ सोशल मीडिया लाइव के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों के सामने रखीं. उन्होंने कहा, फिलहाल अल्फा, बीटा और गामा वेरिएंट की मौजूदगी एक प्रतिशत से भी कम देखी जा रही है. जबकि, दुनिया भर में अधिकांश कोविड केसेस डेल्टा वेरिएंट से ही जुड़े हुए हैं.