मॉस्को : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय रूस दौरे के दूसरे दिन आज मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले वह रूस के उप प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक किए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठ कहा कि वह रूस के दौरे से पूरी तरह से संतुष्ट हैं. उनकी चर्चा विश्वसनीय और प्रोडेक्टिव रही. रूस ने उन्हें भरोसा दिलाया कि रक्षा समझौते को न सिर्फ बरकरार रखा जाएगा. इसे तेजी से पूरे किए जाएंगे.
रक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद भारत की तरफ से यह मेरा पहला विदेश दौरा है. यह भारत और रूस के बीच विशेष संबंध को दर्शाता है.
उन्होंने कहा, दूसरे विश्व युद्ध के दौरान मारे गए रूस के जवानों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस युद्ध में लाखों भारतीय जवानों ने भी हिस्सा लिया था और वे शहीद हुए थे.
इस बीच राजनाथ ने रूस के उप प्रधानमंत्री वाई. इवानोविच बोरिसोव के साथ बैठक की. इस बैठक में रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार भी शामिल थे. अजय कुमार ने रूस के उप रक्षा मंत्री कर्नल एवी फॉमिन से भी मुलाकात की.