लंदन: ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक फैसले में फैसला सुनाते हुए कहा है कि ब्रेक्सिट में संसद को निलंबित करने का प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का निर्णय गैरकानूनी था.
इस फैसले से बोरिस को बड़ा झटका लगा है.बता दें कि जॉनसन ने इस महीने की शुरुआत में पांच सप्ताह के लिए संसद को निलंबित दिया था.
हालांकि, विपक्षी सांसदों और उनकी खुद की कंजरवेटिव पार्टी के कई सदस्यों ने उन पर 31 अक्टूबर ब्रेक्सिट की समयसीमा से पहले मुश्किल समय के दौरान संसदीय जांच से बचने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.
भारतीय मूल के एंटी-ब्रेक्सिट प्रचारक जीना मिलर ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में बोरिस के फैसले को चुनौती दी थी. जहां उच्च न्यायलय ने इस मामले को सर्वोच्च न्यायलय भेद दिया.