दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्राजील के अस्पताल में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत - ब्राजील के अस्पताल में लगी भीषण आग

ब्राजील के अस्पताल में लगी भीषण आग के कारण 11 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद रियो डी जेनेरियो में तीन दिनों के सरकारी शोक की घोषणा की गई है. जानें पूरा विवरण...

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Sep 14, 2019, 12:06 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:10 PM IST

रियो द जिनेरियो: ब्राजील के रियो द जिनेरियो में एक अस्पताल में लगी आग में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. ब्राजीलियाई अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

गुरुवार को रियो के उत्तर में स्थित बादिम अस्पताल में सूर्यास्त के समय यह आग लगी जिसके बाद मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई.

दमकल विभाग के मुताबिक आग बुझाने के दौरान चार दमकल कर्मी घायल हो गए, जबकि करीब 90 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित करना पड़ा. अधिकारी आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं.

आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग अस्पताल में भर्ती अपने परिजनों की तलाश में भटकते नजर आए.

रिडो डी जेनेरियो के अस्पताल में लगी आग

लोगों को निकालने की प्रक्रिया में मरीजों को स्ट्रेचर पर आस पास की दूसरी सड़कों तक ले जाया गया क्योंकि भीड़ की वजह से एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही थी.

एंबुलेंस के पास खड़ी महिला ने ब्राजील के ग्लोबोन्यूज टेलीविजन को बताया कि वह अस्पताल में भर्ती अपनी 76 वर्षीय मां को नहीं तलाश पा रहीं.

रियो के मेयर मार्सेलो स्रिवेला ने कहा, 'मैं यहां हूं, फंसा हूं और मैं क्या करूं? मैं कहां भागूं? मैं कहां जाऊं? कोई मुझे बता सकता है? मैं हताश हूं.' उन्होंने कहा कि हादसे में 11 लोगों की जान गई है. उन्होंने शुक्रवार सुबह अस्पताल का दौरा किया और तीन दिनों के सरकारी शोक की घोषणा की.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details