मैड्रिड :स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों में लगातार दूसरे दिन कमी आई, हालांकि मौतों का आंकड़ा 809 रहा. यह जानकारी सरकार द्वारा शनिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में दी गई.
इसके मुताबिक स्पेन में बृहस्पतिवार को सबसे अधिक 950 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई थीं. स्पेन में अबतक 11,744 लोगों की मौत हुई है जो इटली के बाद सबसे अधिक है.
आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में संक्रमण के नए मामलों में भी कमी आई है और 7,026 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,24,736 हो गई है. जो कि अमेरिका और इटली के बाद सबसे ज्यादा है.
पढ़ें :कोरोना : न्यूयॉर्क में एक दिन में 562 मौतें, हर ढाई मिनट में एक मौत
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित है. वहीं इस वायरस से 59 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.