दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

विमान हादसे के यूक्रेनी पीड़ितों के शव ईरान से वापस लाए गए

ईरान के हमले में मार गिराए गए यूक्रेनी विमान के 11 यूक्रेनी यात्रियों के शव रविवार को यूक्रेन के बोरिस्पिल हवाई अड्डे पर लाए गए. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदोमिर जेलेंस्की, प्रधानमंत्री ओलेक्सी गोंचारुक और कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

etvbharat
यूक्रेनी पीड़ितों के शव ईरान से वापस लाए गए

By

Published : Jan 19, 2020, 10:52 PM IST

कीव : इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले के दौरान गलती से मार गिराए गए यूक्रेनी विमान के 11 यूक्रेनी यात्रियों के शव रविवार को यूक्रेन लाए गए.

लाइव वीडियो फुटेज के अनुसार कीव के बोरिस्पिल हवाई अड्डे पर विमान से शव उतारे जाने के दौरान राष्ट्रपति वलोदोमिर जेलेंस्की, प्रधानमंत्री ओलेक्सी गोनचारूक और कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वहीं यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन के शोकाकुल कर्मचारी फूलों के साथ खड़े थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

गौरतलब है कि कीव जा रहा यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोइंग 737 आठ जनवरी को तेहरान से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही मार गिराया गया था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी.

अमेरिकी हमले में कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के विरोध में जवाबी कार्रवाई के दौरान इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान द्वारा मिसाइलों से हमला शुरू करने के कुछ घंटों बाद ही विमान गिरने की यह घटना हुई थी.

ये भी पढ़ें- ईरान में यूक्रेन के यात्री विमान पर हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

हादसे के कई दिनों बाद तेहरान ने विमान को गलती से मार गिराने की बात स्वीकार की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details