प्राग : चेक गणराज्य के राष्ट्रपति मिलोस जेमान को संसदीय चुनाव के एक दिन बाद रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें ऐसे वक्त में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जब नयी सरकार बनाने में उनकी अहम भूमिका है.
प्राग के सैन्य अस्पताल ने पुष्टि की कि जेमान को लैनी में राष्ट्रपति आवास से यहां लाया गया है. जेमान के डॉक्टर के उनकी सेहत के बारे में जानकारी देने की संभावना हैं. उन्होंने ही राष्ट्रपति को अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है.
उन्हें कुछ दिनों पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी. जेमान को 14 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके कार्यालय ने बाद में इसे पहले से तय जांच बताया था. वह 2019 में भी इसी अस्पताल में चार दिनों तक भर्ती रहे थे.
दरअसल, राष्ट्रपति जेमान (77) धूम्रपान करते हैं और उन्हें मधुमेह भी हैं. जिसके चलते उन्हें चलने फिरने में दिक्कत होने लगी है और वह व्हीलचेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं.