नई दिल्ली : डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने गुरुवार को कहा कि उसने एक साइबर हमले के बाद सभी डेटा केंद्रों की सेवाओं को बंद कर दिया है.
रूसी वैक्सीन का ट्रायल कर रही कंपनी डॉ रेड्डी पर साइबर हमला, काम ठप
रूस के साथ करार कर भारत में कोविड वैक्सीन पर काम कर रही डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने बयान में कहा है कि साइबर हमले से बचने के लिए सभी डेटा केंद्रों की सेवाओं को रोका गया है.
साइबर हमले के कारण डॉ रेड्डीज ने सभी डेटा केंद्रों की सेवाओं को बंद किया
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने साइबर हमले की पहचान किए जाने के बाद बचाव के कदम उठाने के लिए ऐसा किया है.
कंपनी के सीआईओ मुकेश राठी ने कहा, 'हम 24 घंटे के भीतर सभी सेवाओं के शुरू हो जाने का अनुमान कर रहे हैं. हमें इस घटना के कारण हमारे परिचालन पर कोई उल्लेखनीय असर होने की आशंका नहीं है.