दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

समुद्र के बीच फंसा जहाज आखिरकार तट पर पहुंचा - national news

नॉर्वे के तट के पास समुद्री लहरों में फंसा क्रूज जहाज टगबोट्स के साथ मोल्डे बंदरगाह पहुंच गया है. इसके माध्यम से जहाज में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान ले जाया गया.

जहाज में फंसे यात्रियों की तस्वीर

By

Published : Mar 25, 2019, 10:24 AM IST

ओस्लो: नॉर्वे के तट के पास समुद्री लहरों में फंसा क्रूज जहाज रविवार को तट पर पहुंच गया. इससे पहले बचाव अभियान के तहत जहाज में फंसे सैकड़ों यात्रियों को हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थान लाया गया था.

समुद्र के बीच फंसा जहाज आखिरकार तट पर पहुंचा

टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में यह नजर आ रहा है कि यह जहाज शाम करीब सवा चार बजे टगबोट्स के साथ मोल्डे बंदरगाह पहुंचा.

‘वाइकिंग स्काई’ नामक जहाज के इंजनों ने शनिवार दोपहर काम करना बंद कर दिया था, जिससे उसने संतुलन खो दिया. इसके बाद कैप्टन ने मदद के लिए आपात संदेश भेजा.

पढ़ें: जेटली का ब्लॉग पोस्ट BJP की ‘नाकामी’ छिपाने की कवायद: कांग्रेस

अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलते ही हेलीकॉप्टर के जरिए लोगों को बाहर निकालने की ठानी.

रविवार सुबह तक जहाज के चालक दल के सदस्य उसके चार में से तीन इंजन चालू करने में कामयाब रहे. जहाज धीरे-धीरे चलते हुए बंदरगाह तक पहुंचा.

पुलिस ने बताया कि जहाज में सवार 1,373 लोगों में से 460 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए निकाल लिया है. प्रत्येक हेलीकॉप्टर एक बार में 15 से 20 लोगों को ही निकाल सकता है.

आपात सेवा के प्रवक्ता पर जेल्ड ने कहा कि रविवार तड़के तक हवाई मार्ग के जरिए लोगों को निकालना जारी था.

पुलिस ने बताया कि 17 लोगों को अस्पताल भी ले जाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details