कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया) : ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा एक क्रूज जहाज एक महीने बाद पुलिस के आदेश पर गुरुवार को देश के तट से रवाना हो गया.
कोरोना वायरस संक्रमण से ऑस्ट्रेलिया में 19 लोगों और अमेरिका में दो लोगों की मौत के लिए रूबी प्रिंसेज नाम के इस क्रूज जहाज को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इस आरोप को लेकर उसे आपराधिक जांच का सामना करना पड़ रहा है.
ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण से अब तक कुल 75 लोगों की मौत हुई है.
जहाज पर सवार 2,700 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सिडनी में 19 मार्च को उतरने की इजाजत दिए जाने की सरकार द्वारा जांच जारी है.
बीमार यात्रियों के नमूने की जांच का नतीजा आने से पहले ही उन्हें जहाज से उतरने की इजाजत दे दी गई थी.