मास्को : दुनिया के सबसे ठंडे क्षेत्रों में से एक साइबेरिया के जंगलों में लगी आग फैलती जा रही है. आग पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है. उस पर तेज हवाएं आग की लपटों को फैलने में मदद कर रही हैं. इस आग ने अब तक तीन मिलियन हेक्टेयर से ज्यादा जंगल को चपेट में ले लिया है.
आग पर काबू पाने के लिए 800 दमकलकर्मी तैनात किए गए हैं. बता दें साइबेरिया दुनिया के सबसे ठंडे इलाकों में से एक है. जनवरी से जून तक साइबेरिया में तापमान बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो आर्कटिक के लिए रिकॉर्ड है.
एक अध्ययन के मुताबिक साइबेरिया में लगी यह आग ग्लोबल वार्मिंग के बिना लगभग असंभव है. अध्ययन के मुताबिक, ग्रीनहाउस प्रभाव ने इस क्षेत्र की लंबे समय तक गर्मी की संभावना को कम से कम 600 गुना बढ़ा दिया है.