लंदन : यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के ड्रग रेगुलेटर (drug regulator) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसने फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड -19 वैक्सीन को 12 से 15 साल के बच्चों पर इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. इससे पहले अमेरिका और यूरोपीय संघ ने भी इसी तरह की मंजूरी दी थी.
ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (Medicines and Healthcare products Regulatory Agency ) ने आज इस आयु वर्ग में टीके की सुरक्षा और प्रभावशीलता की कठोर समीक्षा के बाद इस निर्णय की घोषणा की है.
इस संबंध में MHRA के चीफ एग्जीक्यूटिव (Chief Executive) डॉ जून राइन (Dr June Raine) ने कहा कि हमने 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों में नैदानिक परीक्षण डेटा ( clinical trial data) की सावधानीपूर्वक समीक्षा की है और यह निष्कर्ष निकाला है कि फाइजर/बायोएनटेक COVID-19 वैक्सीन इस आयु वर्ग में सुरक्षित और प्रभावी है.
गौरतलब है कि फाइजर/बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन पहले से ही 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्कों और किशोरों में उपयोग के लिए स्वीकृत है.