दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सैनोफी, जीएसके वैश्विक सहयोगियों को कोविड-19 का टीका मुहैया कराएंगे - कोवैक्स केंद्र

कोरोना वायरस से फैली महामारी के लिए कई कंपनियां वैक्सीन पर काम कर रही हैं. दवा निर्माता सैनोफी और जीएसके ने कहा है कि वह संभावित टीके की 20 करोड़ खुराक कोवैक्स केंद्र को देंगी. बता दें कि सैनोफी-जीएसके के टीके का परीक्षण अभी पहले चरण में ही है.

vaccine distribution by sanofi and gsk
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Oct 28, 2020, 8:39 PM IST

लंदन: दवा निर्माता सैनोफी और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) ने कोविड-19 के अपने संभावित टीके की 20 करोड़ खुराक कोवैक्स केंद्र को देने पर सहमति जताई है. कोरोना वायरस का टीका पूरी दुनिया में समान रूप से पहुंचाने के लिए कोवैक्स केंद्र बनाया गया है.

सैनोफी-जीएसके के टीके का परीक्षण अभी शुरुआती चरण में है और इसके परिणाम दिसंबर के शुरू में आने की संभावना है. दवा निर्माताओं ने बुधवार को कहा कि वे इस वर्ष के अंत में तीसरे चरण के परीक्षण की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं और टीके के नियामक से 2021 के पूर्वार्द्ध तक मंजूरी देने का आग्रह किया है.

पढ़ें-एक नवंबर से इजराइल में शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण

यह सुविधा कोवैक्स का हिस्सा है जो सरकारों, स्वास्थ्य संगठनों, उद्यमों और चैरिटी के बीच कोविड-19 टीका के विकास में तेजी लाने के लिए भागीदारी की गई है.

सैनोफी टीका इकाई के प्रमुख थॉसम ट्रायंफ ने कहा इस स्तर के वैश्विक स्वास्थ्य संकट का समाधान करने के लिए अद्वितीय भागीदारी की जरूरत है. कोवैक्स केंद्र के लिए आज हम जो प्रतिबद्धता कर रहे हैं, उससे महामारी को नियंत्रण में लाने के लिए बेहतर अवसर मिलेगा.

जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़े के मुताबिक पूरी दुनिया में करीब चार करोड़ 40 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 11 लाख 60 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी के कारण मरने वालों की संख्या इससे काफी अधिक हो सकती है, क्योंकि कुछ देशों में सीमित जांच हो रही है और मामलों की सही संख्या सामने नहीं आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details