लंदन : ब्रिटेन में लॉकडाउन हटाने की योजना अधर में अटक सकती है क्योंकि अधिकारी और वैज्ञानिक कोरोना वायरस के बी.1.617 स्वरूप के प्रसार को लेकर सावधानी बरतने का आग्रह कर रहे हैं और देश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि संक्रमण के नए मामलों में से वायरस का यह स्वरूप अनुमानत: तीन-चौथाई मामलों के लिए जिम्मेदार है.
स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी इकाई पब्लिक हेल्थ इंग्लैण्ड के आंकड़ों के अनुसार वायरस के इस स्वरूप के मामलों में पिछले सप्ताह से लेकर 3,535 की वृद्धि हुई है और इनकी संख्या 6,959 हो गई है.
मामले बढ़ने की आशंका
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने गुरुवार को कहा कि सरकार को पहले से ही लगता है कि प्रतिबंधों में ढील के साथ मामले बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के नए मामलों में से आधे से अधिक और संभवत: तीन-चौथाई मामले इस स्वरूप (बी.1.617) की वजह से हैं.
पब्लिक हेल्थ इंग्लैण्ड के अनुसार सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र बोल्टन, बेडफोर्ड और ब्लैकबर्न हैं. हालांकि देश के अधिकतर हिस्सों में इस स्वरूप के कुछ ही मामले हैं.