दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मास्को में प्रदर्शन के बाद अदालत ने नवेलनी की पत्नी पर जुर्माना लगाया - नवेलनी की पत्नी यूलिया नवलनया

रूस में विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की रिहाई की मांग को नवेलनी की पत्नी यूलिया नवलनया ने भी मास्को में हुई रैली में हिस्सा लिया था जिसके बाद मास्को की एक अदालत ने प्रदर्शन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में नवेलनी की पत्नी पर 20,000 रूबल (करीब 265 डॉलर) का जुर्माना लगाया.

एलेक्सी नवेलनी
एलेक्सी नवेलनी

By

Published : Feb 1, 2021, 9:23 PM IST

मास्को : रूस में विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की रिहाई की मांग को लेकर हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के बाद सोमवार को मास्को की एक अदालत ने प्रदर्शन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में नवेलनी की पत्नी पर 20,000 रूबल (करीब 265 डॉलर) का जुर्माना लगाया.

पिछले महीने गिरफ्तार किए गए नवेलनी की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को हजारों प्रदर्शनकारी रूस के तमाम शहरों में सड़कों पर उतर आए थे. इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ नारेबाजी की गई. नवेलनी की पत्नी यूलिया नवलनया ने भी मास्को में हुई रैली में हिस्सा लिया, जिसके तुरंत बाद उन्हें कथित तौर पर अवैध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के आरोप में हिरासत में लिया गया.

इस प्रदर्शन से क्रेमलिन (रूसी सरकार का मुख्यालय) परेशान है. एक निगरानी संगठन के अनुसार पुलिस ने 5,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. रूसी अधिकारी बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शन से निपटने के लिये हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. पिछले सप्ताहांत भी देशभर में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया था. हाल के वर्षों में हुए विरोध का यह सबसे मुखर स्वरूप है. कैद करने की धमकियों, सोशल मीडिया समूहों को चेतावनी तथा पुलिस का डर दिखाये जाने के बावजूद रविवार को कई शहरों में जबर्दस्त प्रदर्शन हुआ.

पढ़ें : यूरोपीय संघ की रूस के विपक्षी नेता नवेलनी को रिहा करने की मांग

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक और भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम चलाने वाले नवेलनी (44) को जर्मनी से लौटते ही 17 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था. नवेलनी को नर्व एजेंट (जहर) दिया गया था और उनका करीब पांच महीने जर्मनी के एक अस्पताल में इलाज चला था. उन्होंने जहर देने का आरोप क्रेमलिन पर लगाया है. हालांकि, रूसी अधिकारियों ने आरोपों को खारिज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details