कीव: यूक्रेन में रविवार को नई संसद के लिए मतदान हुआ. संसदीय चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद यूक्रेन में अधिकारियों ने मतपत्रों की गिनती करना शुरू कर दी है.
गौरतलब है, यूक्रेन में अबतक उन नेताओं का वर्चस्व रहा है, जो देश के सोवियत संघ (जिसका विघटन हो चुका है) का हिस्सा रहने के दौरान पले-बढ़े थे. जेलेंस्की की पार्टी 'सर्वेंट ऑफ द पीपुल' को लगभग आधा वोट मिलने का अनुमान है.
इससे पहले अप्रैल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जेलेंस्की को शानदार जीत मिली थी. रविवार को एक्जिट पोल के मुताबिक, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.