कोपेनहेगन (डेनमार्क) : कोरोना महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है. यूरोप के डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. हैंस क्लूज ने कहा है कि कोविड-19 काफी लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है. उन्होंने चेतावनी दी कि युवाओं में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से संपर्क में आने वाले कमजोर लोगों को संक्रमित कर सकता है और मौतों में वृद्धि हो सकती है.
डॉ. हैंस ने कहा कि यूरोप में मौसम ठंडा होने के कारण कोरोना से संक्रमित होने वाले युवाओं के बुजुर्गों के संपर्क में आने की संभावना है.
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन स्थित डब्ल्यूएचओ यूरोप के मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम अनावश्यक भविष्यवाणी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन निश्चित रूप से एक समय अस्पतालों में अधिक लोग भर्ती होंगे और मृत्यु दर में वृद्धि होगी.