दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान में कोरोना वायरस से 43 की मौत, जर्मनी में 50 मामलों की पुष्टि - COVID 19

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि देश में घातक कोरोना वायरस के संक्रमण के 388 पुष्ट मामलों में 43 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरी तरफ जर्मनी में कोरोना वायरस से संक्रमण के 50 मामलों की पुष्टि हुई है.

coronavirus infection in iran
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 28, 2020, 11:41 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:04 PM IST

बर्लिन/ दुबई : ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किनोश जहांपौर ने शुक्रवार को तेहरान में बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 43 लोगों की मौत हो चुकी है. किनोश ने बताया कि पश्चिम एशिया में वायरस से संक्रमण के 500 से अधिक पुष्ट मामले सामने आए हैं.

उन्होंने बताया कि चीन के बाद ईरान में कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौतें हुई हैं साथ ही संक्रमण के पुष्ट मामलों में भी चीन के बाद यह दूसरा देश है.

दूसरी ओर जर्मनी के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य नॉर्थराइन-वेस्टफेलिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के 50 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है.

शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 1000 लोगों को संक्रमण के संदेह में पृथक रखा गया है.

नॉर्थराइन-वेस्टफेलिया के हेन्सबर्ग जिले में फरवरी के मध्य में एक संक्रमित जोड़े ने लोगों के साथ कार्निवल समारोहों में भाग लिया था, जिसके कारण एहतियातन लगभग 1,000 लोगों को पृथक रखना पड़ रहा है.

पढ़ें-कोरोना वायरस : चीन में 44 और लोगों की मौत के साथ मृतक आंकड़ा 2,788 तक पहुंचा

हेन्सबर्ग जिले में संक्रमण के 20 मामलों की पुष्टि हुई है जिसे देखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details