दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19: ब्रिटेन ने प्रस्तावित पांच दिवसीय क्रिसमस कार्यक्रम किया रद्द - पांच दिवसीय क्रिसमस कार्यक्रम रद्द

ब्रिटेन में कोरोना महामारी के कारण ब्रिटेन में पांच दिवसीय क्रिसमस कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 'क्रिसमस बबल' कार्यक्रम को रद्द करने के साथ ही चौथे चरण के कड़े प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है.

Boris Johnson
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

By

Published : Dec 20, 2020, 9:01 AM IST

लंदन:ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार की पहचान होने के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को पांच दिवसीय प्रस्तावित 'क्रिसमस बबल' कार्यक्रम को रद्द करने की घोषणा की. कोरोना महामारी के कारण ब्रिटेन ने लंदन समेत कुछ और इलाकों में चौथे चरण के कड़े प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है.

पहले सरकार ने क्रिसमस के दौरान पाबंदियों में पांच दिन की छूट देने की घोषणा की थी, जिसे अब केवल एक दिन कर दिया गया है. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस का यह नया प्रकार बेहद तेजी से देश में संक्रमण को फैलाने के लिए जिम्मेदार है.

तीसरी श्रेणी के सख्त प्रतिबंध
पहले क्रिसमस के कार्यक्रम के लिए प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब जॉनसन ने इन्हें और सख्त करने का फैसला लिया है. जॉनसन ने शनिवार को कहा कि राजधानी और दक्षिणी इंग्लैंड के कई इलाके प्रतिबंधों की तीसरे श्रेणी में हैं जो काफी सख्त प्रतिबंध हैं.

पढ़ें:नेतन्याहू ने लगवाया कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका

रविवार से लागू चौथा चरण
उन्होंने कहा कि अब इन्हें और सख्त करते हुए चौथे चरण के प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. नए चौथे चरण के तहत, लोगों को अपने घर के बाहर किसी भी अन्य व्यक्ति से मिलने-जुलने पर रोक रहेगी. यह रोक क्रिसमस उत्सव के दौरान भी लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि चौथे चरण के प्रतिबंध पूर्वी और दक्षिण पूर्वी इंग्लैंड के कुछ इलाकों समेत लंदन में रविवार से लागू होंगे.

तीन परिवारों को एकत्र होने की छूट
इसके अलावा, जिन क्षेत्रों में कम श्रेणी के प्रतिबंध लागू हैं, वहां भी क्रिसमस के दौरान केवल 25 दिसंबर के दिन तीन परिवारों को एकत्र होने की छूट रहेगी. हालांकि, यह छूट भी अब पांच दिन के लिए नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details