लंदन:ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार की पहचान होने के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को पांच दिवसीय प्रस्तावित 'क्रिसमस बबल' कार्यक्रम को रद्द करने की घोषणा की. कोरोना महामारी के कारण ब्रिटेन ने लंदन समेत कुछ और इलाकों में चौथे चरण के कड़े प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है.
पहले सरकार ने क्रिसमस के दौरान पाबंदियों में पांच दिन की छूट देने की घोषणा की थी, जिसे अब केवल एक दिन कर दिया गया है. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस का यह नया प्रकार बेहद तेजी से देश में संक्रमण को फैलाने के लिए जिम्मेदार है.
तीसरी श्रेणी के सख्त प्रतिबंध
पहले क्रिसमस के कार्यक्रम के लिए प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब जॉनसन ने इन्हें और सख्त करने का फैसला लिया है. जॉनसन ने शनिवार को कहा कि राजधानी और दक्षिणी इंग्लैंड के कई इलाके प्रतिबंधों की तीसरे श्रेणी में हैं जो काफी सख्त प्रतिबंध हैं.