वॉशिंगटन : कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक एक लाख 77 हजार 641 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 25 लाख 57 हजार 181 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 6 लाख 90 हजार 444लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अलग-अलग देशों में कोरोना संक्रमित लोगों में 22 अप्रैल की सुबह तक 16 लाख 89 हजार 96 से अधिक केस एक्टिव हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.
कोरोना वायरस से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित है. देश में अब तक 45 हजार 340 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 8 लाख 19 हजार 164 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
स्पेन में 2 लाख 4 हजार 178 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. वहीं 21 हजार 282 लोगों की मौत हो चुकी है.