दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनियाभर में कोरोना से 1.77 लाख से अधिक लोगों की मौत, 25 लाख से ज्यादा संक्रमित - कोरोना वायरस केस भारत में

दुनियाभर में कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते अब तक एक लाख 77 हजार 641 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के अलग-अलग देशों में 25 लाख 57 हजार 181 मरीज इस महामारी की चपेट में हैं.

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Apr 22, 2020, 9:18 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 9:35 AM IST

वॉशिंगटन : कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक एक लाख 77 हजार 641 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 25 लाख 57 हजार 181 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 6 लाख 90 हजार 444लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अलग-अलग देशों में कोरोना संक्रमित लोगों में 22 अप्रैल की सुबह तक 16 लाख 89 हजार 96 से अधिक केस एक्टिव हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.

कोरोना वायरस से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित है. देश में अब तक 45 हजार 340 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 8 लाख 19 हजार 164 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

स्पेन में 2 लाख 4 हजार 178 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. वहीं 21 हजार 282 लोगों की मौत हो चुकी है.

इटली की बात करें तो यहां 1 लाख 83 हजार 957 लोग कोरोना के मरीज हैं. वहीं 24 हजार 648 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

फ्रांस में 1 लाख 58 हजार 50 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

जर्मनी में 1 लाख 48 हजार 453 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 5 हजार से अधिक लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

ब्रिटेन में 17 हजार 337 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. यहां एक लाख 29 हजार से अधिक कोरोना के मरीज हैं.

Last Updated : Apr 22, 2020, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details