दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डब्ल्यूएचओ ने कहा- कोरोना वायरस से हमें अभी लड़नी है लंबी लड़ाई - डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस ए गेब्रेयेसस

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस ए. गेब्रेयेसस ने कहा कि कोरोना वायरस हमारे साथ लंबे समय तक रह सकता है. हमें अभी लंबी लड़नी है. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अलोम घेब्रेयसस

By

Published : Apr 23, 2020, 12:28 PM IST

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि COVID-19 संकट का समय जल्द खत्म होने वाला नहीं है और कई देश तो अभी इस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई के प्रारंभिक दौर में हैं.

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस ए गेब्रेयेसस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा. 'कोई गलती न करें, हमें एक लंबा रास्ता तय करना है. कोरोना वायरस हमारे बीच अभी लंबे समय तक रहेगा.'

टेड्रोस ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि घर पर रहने से औऱ शारीरिक दूरी बनाने वाले फैसले से कई देशों ने कोरोना संक्रमण की दर को सफलता पूर्वक कम किया है.

उन्होंने कहा कि ज्यादातर देश महामारी के शुरुआती दौर में हैं और कुछ देशों में, जो महामारी में जल्दी प्रभावित थे, अब मामलों की संख्या में पुनरुत्थान दिखना शुरू हो गया है.

पढ़ें : कोविड-19: मरने वालों की संख्या 681 हुई, संक्रमण के मामले 21 हजार से ज्यादा

अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित डुए हैं और 1.83 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details