दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनिया में कोरोना से 3.67 लाख से अधिक मौतें, एक्टिव मरीजों का चल रहा इलाज

1233
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 30, 2020, 10:16 AM IST

Updated : May 30, 2020, 4:01 PM IST

13:23 May 30

कोरोना का कहर-

अमेरिका के न्यूयार्क शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 29,751 है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 377,714 है. 

न्यूजर्सी में 11,536 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 160,391 है. 

इलिनॉयस में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,270 है. वहीं संक्रमित मरीजों की आंकड़ा बढ़कर 117,455 तक जा पहुंची है. 

कैलिफोर्निया में कोरोना से अब तक 41,37 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 106,744 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

09:24 May 30

विश्व में कोरोना का कहर-

वाशिंगटन : विश्व में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. हालांकि इस वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. वर्ल्डोमीटर के ताजे आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक विश्व में  कोरोना संक्रमण से 367,111 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,045,328 हो गई है.

कोरोना के कहर के बीच एक अच्छी बात यह है कि अब तक 2,670,627 मरीज इस कोरोना के कहर से बच चुके हैं. पूरी दुनिया में कोरोना के 3,007,590 एक्टिव मरीज हैं. 

दुनिया के देशों में कोरोना का कहर-

अमेरिका

अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है. यहां इस बीमारी से अब तक 104,542 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,793,530 हो गई है. 

ब्राजील

ब्राजील में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 468,338 है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 27,994 हो गई है. 

रूस

रूस में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 387,623 तक जै पहुंची है. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,374 हो गई है.

स्पेन

स्पेन में कोरोना वायरस का कहर जारी है. यह इस बीमारी से अब तक 27,121 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं संक्रंमित मरीजों की संख्या बढ़कर 285,644 तक जा पहुंची है. 

इटली

इटली में कोरोना वायरस से अब तक 33,229 लोगों की मौत हुई है. वहीं 232,248 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. 

फ्रांस 

फ्रांस में 28,714 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 186,835 तक जा पहुंची है 

अन्य देशों में कोरोना संक्रमण से मौतें

जर्मनी में कोरोना से 8,594 लोगों की मौत हुई है. तुर्की में 4,489, पेरु में 4,230, ईरान में 7,677, चिली में 944, कनाडा में 6,979, पाकिस्तान में 1,395, सऊदी अरब में 458, कतर में 36 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

Last Updated : May 30, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details