दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनिया में कोरोना से 3.57 लाख मौतें, 24 लाख से अधिक हुए स्वस्थ

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हालांकि धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. वहीं अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास जारी है. इधर पूरे विश्व में 57 लाख 92 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं.

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 28, 2020, 11:31 AM IST

Updated : May 28, 2020, 11:42 AM IST

वाशिंगटन : करोना वायरस (कोविड-19) महामारी ने दुनिया को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया था. हालांकि कोरोना संकट के बीच अब धीरे-धीरे लोग सावधानी पूर्वक घरों से बाहर निकल रहे हैं. लोग सरकारी गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं. क्योंकि कोरोना का कहर अब भी जारी है. इसके संक्रमण से अब तक तीन लाख 57 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,792,179 हो गई है. वहीं इस महामारी से अब तक 3,57,467 लोगों की मौत हो चुकी है.

इन सबके बीच एक अच्छी बात यह भी है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अब तक कोरोना के संक्रमण से 2,498,707 लोग ठीक हो चुके हैं.

पूरी दुनिया में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,936,005 है. इन सबक विश्व के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

अमेरिका और ब्राजील में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इन दो देशों में मरने वालों का आंकड़ा भी काफी बढा है. साथ ही अन्य देशों में भी कोरोना का कहर जारी है.

दुनिया के देशों में कोरोना की स्थिति-

अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 102,107 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अमेरिका त्रस्त है. वहीं देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,745,803 हो गई है. अब तक 490,130 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

ब्राजील की बात करें तो यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 414,661 है. मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,697 तक जा पहुंची है.

रूस में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 370,680 है. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 3,968 तक जा पहुंची है. स्पेन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 283,849 है. वहीं इस महामारी से अब तक 27,118 लोगों की मौत हो चुकी है.

ब्रिटेन देश की बात करें तो यहं कोरोना के 267,240 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं इस देश में अब तक 37,460 लोग कोरोना वायरस के कारण मारे जा चुके हैं.

फ्रांस में अब तक 28,596 लोग कोरोना की वजह से मरे हैं. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 182,913 है.

इटली में 33,072 लोग कोरोना वायरस की वजह से अब तक मारे जा चुके हैं. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 231,139 है.

Last Updated : May 28, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details