वाशिंगटन : करोना वायरस (कोविड-19) महामारी ने दुनिया को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया था. हालांकि कोरोना संकट के बीच अब धीरे-धीरे लोग सावधानी पूर्वक घरों से बाहर निकल रहे हैं. लोग सरकारी गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं. क्योंकि कोरोना का कहर अब भी जारी है. इसके संक्रमण से अब तक तीन लाख 57 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,792,179 हो गई है. वहीं इस महामारी से अब तक 3,57,467 लोगों की मौत हो चुकी है.
इन सबके बीच एक अच्छी बात यह भी है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अब तक कोरोना के संक्रमण से 2,498,707 लोग ठीक हो चुके हैं.
पूरी दुनिया में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,936,005 है. इन सबक विश्व के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
अमेरिका और ब्राजील में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इन दो देशों में मरने वालों का आंकड़ा भी काफी बढा है. साथ ही अन्य देशों में भी कोरोना का कहर जारी है.
दुनिया के देशों में कोरोना की स्थिति-