वाशिंगटन : विश्व में कोरोना महामारी का कहर काफी बढ़ चुका है. पूरी दुनिया में अब तक इस वायरस से तीन लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका में कोरोना वायरस से लोग त्रस्त हैं. यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 100,572 तक जा पहुंची है.
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना से 352,225 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,684,795 हो गई है.
अमेरिका में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 479,969 है.
ब्राजील
ब्राजील में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 394,507 है. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 24593 तक जा पहुंचा है. आज यहां मौत के 44 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना से लगभग 158,593 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.
रूस
रूस में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 362,342 हो गई है. हालांकि यहां मरने वालों का आंकड़ा कम है. रूस में अभी तक कोरोना से 3,807 लोगों की मौत हुई है.
ब्रिटेन
ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस ने काफी कहर मचाया है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 265,227 है. देश में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 37,048 हो गई है.
स्पेन