वाशिंगटन : कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 5,500,607 लोग संक्रमित हैं. वहीं कोरोना महामारी से अब तक 346,721 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्राजील में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अमेरिका ने वहां से आने वाले विदेशियों की एंट्री पर बैन लगा दी है.
वर्ल्डोमीटर द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 2,302,069 लोग इस कोरोना वायरस के संक्रमण ठीक हो चुके हैं. इन लोगों ने अपना इलाज करवाया और स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को चले गए.
इसके अलावा पूरे विश्व में 2,851, 817 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं दुसरी तरफ दुनिया के वैज्ञानिक इस महामारी से बचने का इलाज खोजने में जुटे हुए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना अब कभी खत्म नहीं होगा. हमें इसके साथ ही जीना होगा.
पूरी दुनिया में अमेरिक कोरोना वायरस के प्रकोप से अधिक प्रभावित हैं. साथ ही अन्य देशों में कोरोना ने कितना कहर बरपाया, यह जानने की कोशिश
ब्राजील से आने वालों पर पाबंदी
ब्राजील के कोरोना संक्रमण का हॉटस्पाट बनने के बाद ट्रंप प्रशासन ने उन विदेशियों की अमेरिका में एंट्री बैन कर दी है जो पिछले 14 दिनों में ब्राजील गए थे. . व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी केली मैकेनी ने कहा कि पाबंदी के फैसले से उन्हें इस बात को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि जो विदेशी नागरिक ब्राज़ील में हैं वो उनके मुल्क के लिए संक्रमण के अतिरिक्त स्रोत ना बनें.'करते हैं.
अमेरिका
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है. यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 99,300 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,686,436 हो गई है. अमेरिका में अभी तक 451,702 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 1,135,434 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
ब्राजील
ब्राजील में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है. यहां 365,213 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. अब तक 22,746 मरीजों की मौत हुई है. ताजे आंकड़ों के मुताबिक देश में आज 30 नए मरीजों की मौत हुई है.
रूस
रूस में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 344,481 हो गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 3,541 तक जा पहुंचा है.
स्पेन
स्पेन में अभी तक 28,752 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 282,852 है.
इटली
इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 32,785 है. वहीं संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 229,858 है.
कनाडा
कनाडा में 6,424 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है. वहीं इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 84,699 है.