वाशिंगटन : दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 340,004 (तीन लाख 40 हजार चार) लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2,158,569 मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं.
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक विश्व में 5,304,340 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.
आंकड़े बताते हैं कि पूरी दुनिया में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,805,767 है. सभी एक्टिव मरीजों का इलाज दुनिया के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
शुक्रवार को ब्राजील में मरने वालों की संख्या 20 हजार को पार कर गया था. आज विश्व में कोरोना ने कहा कितना कहर बरपाया है उसकी जानकारी यह हम दे रहे हैं.
पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. हालांकि एक राहत की बात यह भी है कि इस वायरस के संक्रमण से अब तक 21 लाख 58 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं.
विश्व में कोरोना वायरस का कहर-
विश्व में कोरोना वायरस से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित हुआ है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,645,094 हो गई है.
अमेरिका में कोरना से मरने वालों की संख्या 97,647 तक जा पहुंची है. अब तक इस बीमारी से 403,201 मरीज ठीक हो चुके हैं.
अब बात करते हैं ब्राजील की जहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 21,116 तक जा पहुंचा है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 332,382 है.
रूस में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3,249 तक जा पहुंची है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढञकर 326,448 हो गई है.
स्पेन में कोरोना वायरस के कहर से 28,682 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 281,904 हो गई है.