वॉशिंगटन : कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी से विश्व में लाखों लोग मारे जा चुके हैं. यह सिलसिला अभी तक थमा नहीं है, बल्कि बढ़ता ही जा रहा है. पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51 लाख 97 हजार 776 तक जा पहुंची है.
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या 334,675 तक जा पहुंची है और पूरी दुनिया में कोरोना के 2,780,380 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
ब्राजील में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 20,000 के पार चली गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 24 घंटों में सबसे अधिक मौतें हुई.
यह देश लातिन अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र है और एक दिन में 1,188 लोगों की मौत के साथ संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 20,047 पर पहुंच गई.
ब्राजील में संक्रमण के 3,10,000 से अधिक मामले हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि जांच में कमी का मतलब है कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है.
आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में 2,082,717 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं. अगर कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे अधिक अमेरिका में इस वायरस ने तबाही मचाई है.
अमेरिका
अमेरिका में कोरोना से अब तक 96,354 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1,620, 902 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. अमेरिका में एक अच्छी बात यह है कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. अब तक वहां 38,2169 कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.