वाशिंगटन : दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से अभी तक 5,090,061 लोग संक्रमित हो चुके हैं. दुनिया इस महामारी से बचने के लिए वै्सीन की खोज में जुटे हुए हैं.
कोरोना ने विश्व के अधिकांश देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 329,732 (तीन लाख 29 हजार 732) लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है.
हालांकि दुनिया में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक अब तक 20 लाख 24 हजार 222 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
दुनिया में एक्टिव मरीजों की संख्या 27 लाख 36 हजार 107 है. इन सभी मरीजों का इलाज चल रहा है.
दुनिया के देशों की स्थिति-
अमेरिका
दुनिया में सबसे अधिक अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप दिख रहा है. यहां अभी तक 94,941 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 1,593,039 है. इनमें से 370,812 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं. अमेरिका में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,127,286 है. इन सबका इलाज चल रहा है.
रूस
रूस में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,972 है. वहीं इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 308,705 तक जा पहुंची है. अभी तक 85,392 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.
ब्राजील
ब्राजील में कोरोना मरीजों की संख्या 293,357 है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या 18,894 तक जा पहुंची है. अब तक 116,683 मरीज ठीक हो चुके हैं और 157,780 मरीजों का इलाज चल रहा है.