वाशिंगटन : विश्व आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस वायरस के कहर से अब तक लाखों लोग मारे जा चुके हैं. वर्ल्डोमीटर की तरफ से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक इस महामारी से 48 लाख 94 हजार 254 लोग संक्रमित हैं. वहीं इस खतरनाक संक्रामक वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 20 हजार 186 है.
दूसरी तरफ कोरोना वायरस से संक्रमित 19 लाख 80 हजार 77 लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कोरोना पर विजयी पाई है. इनके अलावा दुनिया में कोरोना के 26 लाख 65 हजार 991 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज दुनिया के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
अमेरिका कोरोना से सबसे प्रभावित देशों में से एक है. इस वजह से अमेरिका और चीन के बीच तकरार बढ़ गई है. वहीं अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को भी इस वायरस के फैलने की वजह मानता है. इसलिए उसने विश्व स्वास्थ्य संगठन को दी जाने वाली फंडिग पर रोक लगा दी है.
अमेरिका का मानना है कि कोरोना वायरस चीन की लैब से आया है. उसका यह भी कहना है कि चीन को इसकी जानकारी थी, बावजूद इसके उसने अपने देश में आवाजाही पर पांबदी नहीं लगाई और इस खतरनाक वायरस को पूरी दुनिया में फैलने दिया. वह इसके प्रसार के लिए चीन को ही जिम्मेदार ठहराता है.
अब बात करते है अमेरिका में कोरोना संक्रमण की. यहां अब तक 15 लाख 50 हजार 294 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 91,981 है. हालांकि अब तक 356,383 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
रूस की बात करें तो यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या कम है. यहां अब तक 2,772 मरीजों की मौत हुई है. रूस में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 290,678 है.
अब ब्राजील की तरफ रुख करते हैं. यहां कोरोना की चपेट में आने से अब तक 16,853 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 246,406 लोग महामारी की चपेट में हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
इटली में अब तक 32,007 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 225,886 है.
तुर्की में अब तक 4,171 मरीजों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है. यहां कोरोना के 150,593 मामले सामने आए हैं.