दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनियाभर में कोरोना से 3.86 लाख से अधिक मौतें, 17 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक - corona virus pandemic

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दुनिया के अधिकांश देश लॉकडाउन मोड पर है. हालांकि अब इसमें ढील देने पर विचार किया जा रहा है. क्योंकि दुनिया अब लोगों की आजिविका के विषय पर सोच रही है. दूसरी तरफ दुनिया में 17 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.

etvbharat
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 16, 2020, 10:47 AM IST

Updated : May 16, 2020, 12:03 PM IST

वॉशिंगटन : कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. अब तक पूरी दुनिया में इस वायरस ने 3 लाख 86 हजार 45 लोगों की जान ले ली है और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 46 लाख को पार कर गया है.

वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों की माने तो अब तक पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46 लाख 28 हजार 561 हो गई है. अभी तक 17 लाख 58 हजार 80 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. वहीं 25 लाख 61 हजार 836 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

कोरोना वायरस से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित हुआ है.

अमेरिका

अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 88,507 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,484,285 तक जा पहुंची है.

स्पेन

स्पेन में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 274,367 तक पहुंच गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 27,459 तक जा पहुंची है.

रूस

रूस में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 262,843 ता जा पहुंची है. यहां मरने वालों की संख्या 2,418 है.

ब्रिटेन

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 33,998 है. वहीं इस वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 236,711 को पार कर गया है.

ब्राजील

ब्राजील में कोरोना के प्रकोप से लोग त्रस्त हैं. यहां मरने वालों का आंकड़ा 14,962 है. वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 220,291 तक जा पहुंची है.

फ्रांस

फ्रांस में 14,962 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 179,506 है.

(अपडेट जारी है...

Last Updated : May 16, 2020, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details