न्यूयॉर्क : कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस महामारी से अब तक दो लाख 98 हजार 174 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44 लाख 29 हजार 744 हो गई है.
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस वायरस के संक्रमण से 16 लाख 59 हजार 791 मरीज ठीक हो चुके हैं.
गुरुवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना के 24 लाख 71 हजार 779 एक्टिव मरीज हैं. इन सबका इलाज चल रहा है.
कोरोना महामारी ने सबसे अधिक अमेरिका में कहर बरपाया है. देश के कई शहरों में इस महामारी की वजह से हजारों लोग अब तक मारे जा चुके हैं.
दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना ने काफी उत्पात मचाया है. लोग संक्रमण के भय से घरों में हैं. काम ठप है. विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. हालांकि विश्व के बड़े-बड़े नेता कोरोना से लड़ते हुए अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं.
अब बात करते हैं उन देशों की, जहां कोरोना वायरस के कहर से लोग त्रस्त हैं. शुरूआत अमेरिका से करते हैं-
अमेरिका
चीन के शहर वुहान से निकला कोरोना वायरस से अमेरिका काफी त्रस्त है. यहां अब तक 85,197 लोग इस वायरस की वजह से मारे जा चुके हैं. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,430,348 तक जा पहुंची है.
स्पेन
स्पेन में कोरोना वायरस से अब तक 27,104 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 271,095 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
ब्रिटेन
ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 229,705 हो गई है. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 33,186 तक जा पहुंचा है.
रूस
रूस में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 242,271 है. वहीं मरने वालों की संख्या 2,212 है.