दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

विश्व में कोरोना : मरीजों की संख्या 43 लाख के पार, 24 लाख संक्रमितों का इलाज जारी

आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तो कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी भी घोषित कर दिया है. कोरोना वायरस के खिलाफ अभी तक कोई वैक्सीन की खोज नहीं हुई है. हालांकि सभी देश इस प्रयास में जुटे हुए हैं.

By

Published : May 13, 2020, 10:44 AM IST

Updated : May 13, 2020, 12:34 PM IST

etvbharat
प्रतीकात्मक तस्वीर.

न्यूयॉर्क : कोरोना वायरस महामारी के चलते हुई मौतों का वैश्विक आंकड़ा दो लाख 92 हजार के पार चला गया है. वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस वायरस के संक्रमण से 16 लाख 24 हजार 93 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बुधवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते दुनिया में अब तक कुल दो लाख 92 हजार 893 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

पूरी दुनिया में कोरोना के 24 लाख 47 हजार 161 मरीजों का इलाज चल रहा है.

वहीं, विश्व के 180 से अधिक देशों और क्षेत्रों से अब तक महामारी ने कुल 43 लाख 42 हजार 547 लोगों को अपनी चपेट में लिया है.

कोरोना से प्रभावित देश-

अमेरिका

अमेरिका कुल 14 लाख 86 हजार 36 मामलों और 83 हजार 425 मौतों के साथ महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. देश में अब तक 296,746 मरीज कोरोना संक्रमण का इलाज करा कर ठीक हो चुके हैं.

स्पेन

स्पेन में कोरोना वायरस से अब तक 26,920 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 269,520 मरीज इस वायरस से संक्रमित हैं. यहां ठीक होन वाले मरीजों की संख्या 180,470 है.

रूस

रूस में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,116 तक जा पहुंची है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 232,243 है.

ब्रिटेन

ब्रिटेन में कोरोना मरीजों की संख्या 226,463 है. वहीं मरने वाले मरीजों की संख्या 32,692 है.

इटली

इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हजार 911 तक जा पहुंची है. वहीं 221,216 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

फ्रांस

फ्रांस में अब तक 26,991 लोग कोरोना की वजह से मारे जा चुके हैं. वहीं इस वायरस से 178,225 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

ब्राजील

ब्राजील में 12,461 कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं इस कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 178,214 तक जा पहुंची है.

जर्मनी

जर्मनी में 7 हजार 738 लोग कोरोना के कारण मारे जा चुके हैं. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 173,171 तक जा पहुंची है.

देश के अन्य हिस्सों में कोरोना के कहर से लोग त्रस्त हैं. चीन के शहर वुहान से निकले इस वायरस ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को काफी कमजोर कर दिया है. हालांकि विश्व इससे बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है.

Last Updated : May 13, 2020, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details