वाशिंगटन. कोरोना वायरस ने महामारी का रूप लेकर पूरे विश्व को स्थिर कर दिया है. अब तक इस महामारी की वजह से दो लाख 65 हजार 84 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 38 लाख 22 हजार 989 तक जा पहुंची है.
कोरोना से अब तक लाखों लोग मारे जा चुके हैं. हालांकि इस वायरस के संक्रमण से 1,302,995 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं.
चीन के वुहान शहर से आए कोरोना वायरस से वर्तमान में विश्व का सबसे ताकतवर देश अमेरिका त्रस्त है. यहां कोरोना संक्रमण से 74 हजार 807 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 12 लाख 63 हजार 183 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.
स्पेन में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 253,682 हो गई है. यहां मरनेवालों की संख्या बढ़कर 253,682 हो गई है. वहीं दूसरी तरफ इटली में 29,684 लोगों की मौत हई है और 214,457 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.