दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : चीन के बाद इटली में सबसे ज्यादा मौतें, संख्या 100 के पार

कोरोना वायरस की चपेट में आने से इटली में मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में 28 और लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 3000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. पढ़ें पूरी खबर...

corona virus death toll
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Mar 5, 2020, 7:44 AM IST

रोम : कोरोना वायरस से इटली में मरने वालों का आंकड़ा बुधवार को 100 के पार पहुंच गया और संक्रमण की चपेट में आने वाले व्यक्तियों की संख्या तीन हजार से ऊपर चली गई है.

सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चौबीस घंटों में 28 और लोगों की जान चली गई, जिससे मृतकों की संख्या 107 हो गई है.

चीन के बाहर कोरोना वायरस से मरने वालों की यह सर्वाधिक संख्या है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इटली में अब तक संक्रमण के 3,089 मामले दर्ज किए गए हैं.

इस संक्रमण को फैलने के रोकने के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को 15 मार्च तक बंद कर दिया गया. सरकार ने इस आदेश की बुधवार को घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details