दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्रांस में कोरोना वायरस के मामले हुए 30 लाख से अधिक - कोरोना का प्रकोप

फ्रांस में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख से अधिक पहुंच गया है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुई मौतों की संख्या 72,647, 649 हो गई है.

corona virus
corona virus

By

Published : Jan 23, 2021, 12:43 PM IST

पेरिस :फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 23,292 कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जिनके साथ देश में संक्रमण के कुल आंकड़े 30,11,257 हो गया. यह जानकारी सरकारी डेटा वेबसाइट से मिली.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोविड -19 से होने वाली मौतों की संख्या 72,647, 649 हो गई है. वहीं 25,872 कोविड -19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 2,912 आईसीयू में हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि, पहले यूनाइटेड किंगडम और दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस वेरिएंट के प्रसार का विशेष रूप से परीक्षण किया गया है और अगले सप्ताह एक नई जांच शुरू की जाएगी.

इसी दौरान 7 और 8 जनवरी को कोविड -19 के पॉजिटिव टेस्ट के आधार पर की गई पहली जांच में पाया गया कि कुल टेस्ट में ब्रिटेन में पाए जाने वाले वेरिएंट के 1.4 प्रतिशत मामले हैं.

पढ़ें :-बेहद घातक हो सकता है इंग्‍लैंड में पाया गया कोरोना का नया स्‍ट्रेन : बोरिस जॉनसन

स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने गुरुवार शाम को कहा कि, सरकार वायरस के प्रसार को रोकने के लिए समय के खिलाफ दौड़ रही है, क्योंकि देश में बहुत अधिक संक्रामक नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, फ्रांस में शुक्रवार तक टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 9,63,139 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. इनमें से 139,572 लोगों को बीते 24 घंटे में वैक्सीन लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details