पेरिस : दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार तक कोरोना वायरस से कुल 9,020 लोगों की मौत हुई. इनमें से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या 4,134 जबकि एशिया में 3,416 है.
स्पेन ने गुरुवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब यह 767 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल 17,147 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं. यह कल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा है.
ईरान में एक भारतीय मूल के शख्स की मौत हो गई है.
पिछले 24 घंटे में इस वायरस से और 712 लोगों की मौत हुई और संक्रमित लोगों की संख्या 90,293 है. यूरोप में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है.
न्यूयार्क इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां कोविड-19 के 2900 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 21 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में महज एक दिन में 1000 लोग संक्रमित हुए हैं.
ईरान ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में और 149 लोगों की मौत हुई है. देश के स्वास्थ्य उपमंत्री अलीरेजा रिआसी ने बताया कि इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,284 हो गई है. देश में अभी तक कुल 18,407 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.