दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनिया में कोरोना : 9,000 से अधिक लोगों की मौत, ईरान में भारतीय शख्स की गई जान - corona virus cases and death toll in world

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में इस वायरस से और 712 लोगों की मौत हुई और संक्रमित लोगों की संख्या 90,293 है. यूरोप में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. पढे़ं खबर विस्तार से...

corona-virus-cases-and-death-toll-in-world
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 19, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 8:46 PM IST

पेरिस : दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार तक कोरोना वायरस से कुल 9,020 लोगों की मौत हुई. इनमें से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या 4,134 जबकि एशिया में 3,416 है.

स्पेन ने गुरुवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब यह 767 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल 17,147 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं. यह कल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा है.

ईरान में एक भारतीय मूल के शख्स की मौत हो गई है.

पिछले 24 घंटे में इस वायरस से और 712 लोगों की मौत हुई और संक्रमित लोगों की संख्या 90,293 है. यूरोप में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है.

न्यूयार्क इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां कोविड-19 के 2900 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 21 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में महज एक दिन में 1000 लोग संक्रमित हुए हैं.

ईरान ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में और 149 लोगों की मौत हुई है. देश के स्वास्थ्य उपमंत्री अलीरेजा रिआसी ने बताया कि इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,284 हो गई है. देश में अभी तक कुल 18,407 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

अमेरिका में कोरोना वायरस के कम से कम 8,736 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक इससे 149 लोगों की मौत हो चुकी है.

रूस में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक बुजुर्ग महिला की मौत होने के साथ गुरुवार को पहली मौत दर्ज की गई. वह मास्को के एक अस्पताल में भर्ती थी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह कहा.

एक बयान में अधिकारी के हवाले से कहा गया है, '79 वर्षीय महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उसे 13 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे मधुमेह तथा हृदय संबंधी रोग भी था. जिन लोगों के वह संपर्क में आई थी उन्हें पृथक कर दिया गया है.'

संक्रामक रोगों के लिये मास्को अस्पताल संख्या-2 की प्रमुख चिकित्सक स्वेतलाना करासनोवा के हवाले से बयान में कहा गया है, 'बुजुर्ग रोगी लंबे समय से कई रोगों से ग्रसित थी.' मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानीन ने टि्वटर पर कहा, 'दुर्भाग्य से कोरोना वायरस के संक्रमण से हमें पहली क्षति (एक महिला के मौत के रूप में) हुई है.'

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रूस में कोरोना वायरस के अब तक 147 मामले सामने आये हैं.

पढे़ं :विश्व में कोरोना : मरने वालों की संख्या 7000 के पार, ट्रंप ने लड़ाई के लिए किया आगाह

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की शुरुआत दिसंबर, 2019 में चीन से हुई थी.

Last Updated : Mar 19, 2020, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details