दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना संकट और अमेरिका-चीन तनाव के बीच डब्लूएचओ की वैश्विक कॉन्फ्रेंस - china corona pandemic

कोरोना संकट के बीच चीन की भूमिका को लेकर डब्लूएचओ की वैश्विक कॉन्फ्रेंस ऑनलाइन की गई. इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख का कहा कि वह जल्द से जल्द उचित समय पर संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी की कोरोना वायरस महामारी की प्रतिक्रिया का स्वतंत्र मूल्यांकन शुरू करेंगे.

who global conference
डब्लूएचओ की वैश्विक कॉन्फ्रेंस

By

Published : May 18, 2020, 5:20 PM IST

Updated : May 18, 2020, 9:26 PM IST

जिनेवा : कोरोना संकट के बीच चीन की भूमिका को लेकर डब्लूएचओ की वैश्विक कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. यह पहला मौका है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में दुनिया भर के सरकार के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य मंत्री और अन्य पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.

इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख का कहा कि वह जल्द से जल्द उचित समय पर संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी की कोरोना वायरस महामारी की प्रतिक्रिया का स्वतंत्र मूल्यांकन शुरू करेंगे.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियसने सोमवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने जनवरी से अप्रैल तक की कोविड-19 की प्रतिक्रिया के बारे में अपनी पहली अंतरिम रिपोर्ट प्रकाशित कर दी है.

11 पन्नों की रिपोर्ट में ऐसे सवाल उठाए गए थे कि क्या दुनिया के प्रकोपों ​के प्रति सचेत करने के लिए डब्ल्यूएचओ की चेतावनी प्रणाली पर्याप्त है. इसमें सुझाव दिया गया था कि सदस्य देशों को यात्रा सलाह देने के लिए डब्ल्यूएचओ की भूमिका को आश्वस्त करने की आवश्यकता हो सकती है.

संयुक्त राज्य प्रशासन के सलाहकार निकाय की समीक्षा और सिफारिशें दिखाई नहीं दी, जिसमें कहा गया था कि डब्लूएचओ ने अमेरिकी यात्रा प्रतिबंध की आलोचना की थी, जो उसने चीन से आने वाले लोगों के लिए आदेश दिया था, जहां प्रकोप पहली बार पिछले साल के अंत में दिखाई दिया.

स्वास्थ्य एजेंसी के सबसे बड़े दाता - ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका से डब्ल्यूएचओ के लिए वित्त पोषण का एक अस्थायी निलंबन का आदेश दिया, इसकी प्रारंभिक प्रतिक्रिया की समीक्षा लंबित है,लेकिन कई देशों की टिप्पणियों की समीक्षा करते हुए समीक्षा पैनल ने कहा कि प्रतिक्रिया नोकंझोंक के कारण उत्पन्न हुई. इस तरह की समीक्षा डब्ल्यूएचओ की प्रतिक्रिया देने की क्षमता पर चोट कर सकती है.

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का सम्मेलन अमूमन तीन सप्ताह का होता है लेकिन इस बार सिर्फ दो दिन सोमवार और मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है. ऐसी संभावना है कि इस बार सम्मेलन में मुद्दा सिर्फ कोविड-19 पर ही केंद्रित रहे। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दुनिया भर में तीन लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और दुनिया भर में 47 लाख लोग संक्रमित हैं.

इससे पहले डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस गेब्रेयेसस ने शुक्रवार को बताया कि यह सम्मेलन डब्ल्यूएचओ की 1948 में हुई स्थापना के बाद से सबसे महत्वपूर्ण बैठकों में से एक है. हालांकि, इस संकट से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर किसी भी सहमति तक पहुंचने की संभावना अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनावपूर्ण संबंधों की वजह से मुश्किल है.

पढ़ें - पोम्पिओ की चीन को चेतावनी- हांगकांग की स्वायत्तता, स्वतंत्रता में दखल न दें

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह चीन के साथ संबंधों को खत्म करने की चेतावनी दी थी. पिछले साल चीन से यह महामारी उभरी थी और इसके प्रसार को रोकने में चीन की भूमिका पर ट्रंप ने कई सवाल खड़े किए थे और बिना सत्यापित प्रमाण के यहां तक कह दिया था कि यह वायरस चीन की प्रयोगशाला से बाहर आया है.
हालांकि, इस तनाव के बाद भी देशों को उम्मीद है कि वह इस पर सर्वसम्मति तक पहुंचेंगे. इस संबंध में यूरोपीय संघ ने एक प्रस्ताव पेश किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों की निष्पक्ष, स्वतंत्र और वृहत मूल्यांकन की मांग की है.

Last Updated : May 18, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details