बर्लिन :जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री (Health minister) ने सोमवार को कहा कि कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों का अर्थ है कि देश में टीका नहीं लगवाने वाले लगभग सभी लोगों को इस साल सर्दियों के अंत तक कोविड-19 होगा और उनमें से कुछ की मौत भी हो सकती है.
देश में सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और यह पिछले सप्ताह आए मामलों के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत ज्यादा है. आशंका है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या इस सप्ताह 1,00,000 को पार कर जाएगी.
ये पढ़ें:ब्रिटेन : 40 साल से ऊपर सभी व्यस्कों को लगेगा बूस्टर डोज