दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनिया में कोरोना से 19.59 लाख से अधिक मरीज हुए ठीक, संक्रमितों का चल रहा इलाज - दुनिया में कोरोना

विश्व में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. महामारी से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन के हाथ की कठपुतली है. वह इसलिए चीन पर निशाना साध रहा है क्योंकि उसे लगता है कि कोरोना वायरस चीन से निकला है और खतरे का अंदाजा होते हुए भी डब्ल्यूएचओ ने इस पर शुरू में कोई कार्रवाई नहीं की.

123
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 20, 2020, 11:27 AM IST

वाशिंगटन : कोरोना महामारी से पूरी दुनिया प्रभावित है. इस महामारी के चपेट में आने से अब तक 3 लाख 24 हजार 958 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 19 लाख 59 हजार 149 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में 49 लाख 88 हजार 994 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं 27 लाख 48 हजार 87 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

अभी कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने कोरोना महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन पर चीन के हाथ की कठपुतली होने का आरोप लगाया है. उससे पूर्व अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को दी जाने वाली फंडिंग रोक दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने समय रहते कोरोना महामारी के विषय में दुनिया को अवगत नहीं कराया.

अमेरिका को लगता है कि विश्व में फैले कोरोना महामारी की वजह सिर्फ चीन ही है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना था कि कोरोना चीन की लैब से निकला है. अमेरिका इस बात का पुख्ता प्रमाण भी जुटा रहा है.

दुनिया में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 93,533 हो गई है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,570,583 हो गई है. इस देश में अब तक कोरोना 361,180 मरीज ठीक हो चुके हैं.

रूस की बात करें तो यहां कोरोना महामारी से ज्यादा लोगों की मौत नहीं हुई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 299,941 है और मरने वालों का आंकड़ा 2,837 है.

स्पेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 27,778 है. वहीं 278,803 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ब्राजील में 271,885 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,983 तक जा पहुंची हा.

ब्रिटेन में कोरोना वायरस ने काफी कहर बरपाया था. अब यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 248,818 है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 35,341 तक जा पहुंची है.

इटली में कोरोना मरीजों की संख्या 226,699 है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 32,169 तक जा पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details