वॉशिंगटन : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया पीड़ित है. विश्व में अब तक दो लाख 52 हजार 407 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 36 लाख 46 हजार 211 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 12 लाख 170 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अलग-अलग देशों में कोरोना संक्रमित लोगों में पांच मई की सुबह तक 21 लाख 93 हजार 634 से अधिक केस एक्टिव हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.
विश्व के अन्य हिस्सों में कोरोना ने काफी कहर बरपाया है. इस वायरस से सबसे अधिक मानवीय क्षति अमेरिका को हुआ है.
अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 69 हजार 921 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां 12 लाख 12 हजार 900 लोग कोरोना के संक्रमित मरीज हैं. स्पेन की बात करें तो यहां इस महामारी से अब तक 25 हार 4298 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2 लाख 48 हजार 301 कोरोना से संक्रमित मरीज हैं. इटली में 29 हजार 79 लोग कोरोना की वजह से मारे जा चुके हैं. इस देश में कोरोना के कुल दो लाख 11 हजार 938 मामले सामने आ चुके हैं. ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 28 हजार 734 है. वहीं 1 लाख 90 हजार 584 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं.
बता दें कि कोरोना ने विश्व की अर्थव्यवस्था को भी काफी क्षति पहुंचाई है. अब पूरा विश्व इस आर्थिक क्षति को पूरा करने की कोशिशों में जुटी हुई है.
ब्रिटेन के बाद अब बात करते हैं फ्रांस की, यहां भी वायरस ने काफी उत्पात मचाया है. इस देश में कोरोना से 25 हजार 201 लोगों की मौत हुई है जबकि 169,462 लोग संक्रमित हैं.
जर्मनी में 6,993 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. जबकि 166,152 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. रूस में अब तक 1,356 लोगों की मौत हुई है. हालांकि यहां संक्रमण के मामले अधिक पाए गए हैं. रूस में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 145,268 है. ब्राजील में 7,367 लोग कोरोना के शिकार हो गए हैं.