दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनियाभर में कोरोना से 2.52 लाख से अधिक लोगों की मौत, 36 लाख से अधिक संक्रमित - कोरोना का कहर

दुनियाभर में कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते अब तक 252,407 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के अलग-अलग देशों में 2,193,634 कोविड-19 के एक्टिव मरीज हैं.

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 5, 2020, 10:08 AM IST

Updated : May 5, 2020, 10:30 AM IST

वॉशिंगटन : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया पीड़ित है. विश्व में अब तक दो लाख 52 हजार 407 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 36 लाख 46 हजार 211 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 12 लाख 170 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अलग-अलग देशों में कोरोना संक्रमित लोगों में पांच मई की सुबह तक 21 लाख 93 हजार 634 से अधिक केस एक्टिव हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.

विश्व के अन्य हिस्सों में कोरोना ने काफी कहर बरपाया है. इस वायरस से सबसे अधिक मानवीय क्षति अमेरिका को हुआ है.

अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 69 हजार 921 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां 12 लाख 12 हजार 900 लोग कोरोना के संक्रमित मरीज हैं. स्पेन की बात करें तो यहां इस महामारी से अब तक 25 हार 4298 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2 लाख 48 हजार 301 कोरोना से संक्रमित मरीज हैं. इटली में 29 हजार 79 लोग कोरोना की वजह से मारे जा चुके हैं. इस देश में कोरोना के कुल दो लाख 11 हजार 938 मामले सामने आ चुके हैं. ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 28 हजार 734 है. वहीं 1 लाख 90 हजार 584 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं.

बता दें कि कोरोना ने विश्व की अर्थव्यवस्था को भी काफी क्षति पहुंचाई है. अब पूरा विश्व इस आर्थिक क्षति को पूरा करने की कोशिशों में जुटी हुई है.

ब्रिटेन के बाद अब बात करते हैं फ्रांस की, यहां भी वायरस ने काफी उत्पात मचाया है. इस देश में कोरोना से 25 हजार 201 लोगों की मौत हुई है जबकि 169,462 लोग संक्रमित हैं.

जर्मनी में 6,993 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. जबकि 166,152 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. रूस में अब तक 1,356 लोगों की मौत हुई है. हालांकि यहां संक्रमण के मामले अधिक पाए गए हैं. रूस में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 145,268 है. ब्राजील में 7,367 लोग कोरोना के शिकार हो गए हैं.

वहीं 108,620 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. स्वीट्जरलैंड में अब तक 1,784 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. यहां संक्रमित लोगों की संख्या 29,981 है. स्वीडन में 2,769 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुईं हैं.

वहीं 22,721 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. पाकिस्तान में कोरोना के मामले बढ़े हैं. यहां 21,501 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं. वहीं अब तक इस महामारी से 486 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना को लेकर अमेरिका का बड़ा दावा

कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका ने बड़ा दावा किया है. अमेरिका का कहना है कि उसने वो सबूत जुटा लिए है जिससे यह साबित हो जाएगा की चीन के वहुान लैब से ही कोरोना पैदा हुआ है.

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि उनकी सरकार के पास इस बात के अहम सबूत हैं कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के शहर वुहान में स्थित एक प्रयोगशाला में हुई थी, जहां पिछले दिसंबर में महामारी सबसे पहले सामने आई थी. समाचार एंजेसी एफे के मुताबिक, पोम्पियो ने कहा, इस बात के अहम सबूत हैं कि यह वुहान स्थित उस प्रयोगशाला से आया.

उन्होंने आगे कहा कि यह मानव निर्मित है और 'बेहतरीन विशेषज्ञों को अब तक ऐसा लगा है कि यह मानव निर्मित है.'

पोम्पियो ने कहा, मेरे पास इस पड़ाव पर इस बात पर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है. हालांकि उन्होंने इस बयान के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया.

पोम्पियो ने कहा कि चीन का दुनिया को संक्रमित करने का इतिहास है. उन्होंने कहा कि चीन की प्रयोगशालाएं सफाई और सुरक्षा प्रक्रियाओं के मामले में घटिया स्तर की हैं.

Last Updated : May 5, 2020, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details