दिल्ली

delhi

कोविड-19 से दुनियाभर में 1.97 लाख से अधिक मरीजों की मौत, 28 लाख से ज्यादा संक्रमित

By

Published : Apr 25, 2020, 10:28 AM IST

कोरोना वायरस (कोविड-19) ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. इस वायरस ने सबसे अधिक अमेरिका में कहर बरपाया है. अमेरिका में मरने वालों की संख्या 52 हजार से अधिक हो गई है.

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.

वॉशिंगटन : दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक एक लाख 97 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 28 लाख को पार कर गई है.


ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 28 लाख 31 हजार 454 है.. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख 97 हजार 297 है.

अभी तक इस बीमारी से 8 लाख 68 हजार 94 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अलग-अलग देशों में कोरोना संक्रमित लोगों में अब तक 18 लाख 27 हजार 263 से अधिक केस एक्टिव हैं. इनका इलाज चल रहा है.

अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित है. अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 925,038 है. वही मरने वालों की संख्या 52 हजार 185 तक पहुंच चुकी है.

स्पेन में कोरोना वायरस के प्रकोप से अब तक 22 हजार 524 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 219764 लोग इस वायरस की चपेट में हैं. इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,969 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 192,994 है. फ्रांस में कोरोना से मरने वालोें की संख्या 22,245 है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 159,828 तक जा पहुंची है.

जर्मनी में कोरोना के प्रकोप से अब तक 5,760 लोगों की मौतें हुईं हैं. वहीं संक्रमितों की संख्या 154,999 है. ब्रिटेन की बात करें तो यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 143,464 है. वहीं मरने वालों की संख्या 19,506 तक जा पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details