दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनिया भर में कोरोना से एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते अब तक एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस के प्रकोप से आज दुनिया त्रस्त है. हालांकि वैज्ञानिक इस महामारी का इलाज खोजने में जुटे हुए हैं.

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 23, 2020, 8:01 AM IST

पेरिस : दुनिया भर में कोरोना वायरस से एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई वहीं संक्रमितों की संख्य 26 लाख के पार पहुंच गई है.

यह वायरस पहली बार पिछले वर्ष दिसम्बर में चीन में सामने आया था.

ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,637,673 है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या 184,217 है.

अभी तक इस बीमारी से 717,625लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अलग-अलग देशों में कोरोना संक्रमित लोगों में 23 अप्रैल की सुबह तक 1,735,831 से अधिक केस एक्टिव हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.

आंकड़े के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक एक लाख 84 हजार 217 लोगों की मौत हो चुकी है.

सर्वाधिक मौत अमेरिका में हुई है. यहां 47 हजार 676 लोगों की अब तक इस बीमारी से मौत हुई है. इटली में कोरोना वायरस से 25 हजार 85, स्पेन में 21 हजार 717, फ्रांस में 21 हजार 340 और ब्रिटेन में 18 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details