पेरिस : जानलेवा कोरोना वायरस से यूरोप में मरने वालों की तादाद 75 हजार के पार चली गई. इनमें से 80 फीसदी मौत तो सिर्फ इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में ही हुई हैं.
सरकारी सूत्रों से मिले आंकड़ों को मीडिया द्वारा संकलित किए जाने पर यह जानकारी मिली है. यूरोप में 909,673 संक्रमितों में से 75,011 लोगों की मौत हुई है.
इस कोविड-19 महामारी से यूरोप बुरी तरह से प्रभावित है. इस विषाणु ने दुनिया भर में 109,133 लोगों की जान ले ली है.
पढे़ं :ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मिली अस्पताल से छुट्टी
यूरोप का सबसे ज्यादा प्रभावित देश इटली है जहां इस संक्रमण की वजह से 19,468 लोगों ने दम तोड़ा है. इसके बाद स्पेन में 16,972, फ्रांस में 13,832 और ब्रिटेन में 9,875 लोगों की मौत हुई है.