बर्लिन:जर्मनी में शुक्रवार को बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आने के बाद कोविड-19 के मामले 10 लाख के पार चले गए. देश के रोग नियंत्रण केंद्र रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने बताया कि जर्मनी के 16 प्रांतों में कोविड-19 के 22,806 नए रोगी सामने आए और इस महामारी के मामले बढ़कर 1,006,394 हो गए.
वैसे संक्रमितों का आंकड़ा अधिक होने के बावजूद जर्मनी में अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में कम मरीजों की मौत हुई है. जर्मनी में कोरोना संक्रमण से अब तक 15,586 मरीजों की मौत हुई जबकि ब्रिटेन, इटली और फ्रांस में 50,000 रोगियों ने जान गंवाई.