दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जर्मनी में कोरोना वायरस के मामले 10 लाख के पार - संक्रमितों का आंकड़ा

जर्मनी के रोग नियंत्रण केंद्र रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने बताया कि जर्मनी के 16 प्रांतों में कोविड-19 के 22,806 नए रोगी सामने आए. इसके साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1,006,394 हो गई. हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमितों का आंकड़ा अधिक होने के बावजूद जर्मनी में अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में कम मरीजों की मौत हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 27, 2020, 6:27 PM IST

बर्लिन:जर्मनी में शुक्रवार को बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आने के बाद कोविड-19 के मामले 10 लाख के पार चले गए. देश के रोग नियंत्रण केंद्र रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने बताया कि जर्मनी के 16 प्रांतों में कोविड-19 के 22,806 नए रोगी सामने आए और इस महामारी के मामले बढ़कर 1,006,394 हो गए.

वैसे संक्रमितों का आंकड़ा अधिक होने के बावजूद जर्मनी में अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में कम मरीजों की मौत हुई है. जर्मनी में कोरोना संक्रमण से अब तक 15,586 मरीजों की मौत हुई जबकि ब्रिटेन, इटली और फ्रांस में 50,000 रोगियों ने जान गंवाई.

रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने बताया कि इस संक्रमण के प्रारंभ में बड़े पैमाने पर जांच, सशक्त अस्पताल प्रणाली जैसे त्वरित कदम उठाए गए, जिससे मौतों के आंकड़े को नियंत्रित करने में मदद मिली. अब तक 6,96,100 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.

पढ़ें - वैक्सीन की जरूरत नहीं, कोविड प्रभावी रूप से खत्म है: पूर्व फाइजर वीपी

जर्मनी में संक्रमण पर तेजी से अंकुश लगाने के लिए दो नवंबर को लॉकडाउन लगाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details