रोम : इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 20,000 पार कर गई, लेकिन गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या में लगातार दसवें दिन गिरावट आई क्योंकि इसके संक्रमण की दर धीमी हो गई है.
नागरिक सुरक्षा सेवा ने 566 नई मौतें होने की जानकारी दी. इससे इटली में मृतक संख्या बढ़कर 20,465 हो गई.
गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक एक लाख 19 हजार 692 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19 लाख 24 हजार 677 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.